आठनेर मार्ग पर एक और सड़क हादसा, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
मुलताई,ताप्ती समन्वय। आठनेर मुलताई मार्ग पर ग्राम बिसनुर में आटा चक्की के पास सड़क हादसा हुआ। हादसे में गौना निवासी 34 वर्षीय रूपेश गावंडे की मौके पर मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मासोद चौकी क्षेत्र के ग्राम गौना निवासी रूपेश पिता मुकुंद राव उम्र 34 वर्ष गौना से बिसनुर दो पहिया वाहन से बुधवार शाम 7:30 बजे आया था। बताया जा रहा है कि रूपेश बिसनुर बस स्टैंड से मुलताई रोड पर निकला था। इसी दौरान अचानक अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल चालक रुपेश को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह रोड पर फिका गयाऔर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मार्ग पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के पिता को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। तथा जानकारी मासोद चौकी में बताया कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक आलोक पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे पंचनामा बनाकर शव का पीएम गुरुवार को कराकर शव परिजनों को सौपा।
प्रधान आरक्षक आलोक पटेल ने बताया कि मृतक का पी एम आठनेर सामुदायिक अस्पताल में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मर्ग कायमी कर मामले को जांच में लिया है।