कबाड़ा खरीदने वाला युवक हुआ लापता,मोटर साईकिल मोबाईल बुन्डाला डेम के पास मिला
मुलताई। नगर के शास्त्री वार्ड में निवासरत आरिफ शेख पिता जुनैद उम्र 29 वर्ष दिनांक 21 जनवरी से लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि आरिफ ऑटो से ग्रामीण क्षेत्र में घूमकर कबाड़ा खरीदता था। अचानक लापता हो जाने तथा उसकी मोटर साईकिल तथा मोबाईल बुंडाला डेम के पास मिलने से परिजन चिंता में है।आरिफ के अचानक लापता होने की शिकायत पत्नी अरशी द्वारा थाना मुलताई में दर्ज कराई है।
अरशी ने पुलिस को बताया कि पति आरिफ शेख 21 जनवरी को सुबह 11 बजे के आसपास थोड़ी देर में आता हूं कहकर घर से गए थे, दोपहर 2 बजे फोन किया तो फोन नहीं उठाया। जिसके बाद अरशी ने अपने देवर अजहर को फोन किया तो उसने बताया कि आरिफ 11.30 बजे उसकी मोटर साइकिल से आमला लालावाडी किसी काम से जाने का बोल कर गया है।आरिफ 5 बजे तक घर नहीं आया तो उसको फोन लगाया तब से उसका फोन बंद आ रहा है।
जिसके बाद आरिफ की तलाश आमला, लालावाड़ी के आसपास सहित रिश्तेदारी में की गई।जिसका कही कोई पता नहीं चला। गुरुवार को युवक के परिजन तथा समाज के युवकों ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मामले को गंभीरता से लेने की गुहार लगाई।जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने घटना स्थल।सहित आसपास के ग्रामों में युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों तथा सामाजिक बंधुओं को आशंका है कि आरिफ के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। जिसकी संभावना लावारिस हालत में डेम के पास सड़क किनारे मोटर साईकिल तथा मोबाईल का मिलना है। बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में गुम इंसान दर्ज कर तलाश में जुटी है।