महाकुंभ: 10वें दिन 10 करोड़ का आंकड़ा पार, संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले ने अपने 10वें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। संगम में पवित्र स्नान करने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु जुटे। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में पुलिस, एनडीआरएफ और स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। संगम तट पर भक्तजन सुबह से ही डुबकी लगाते नजर आए, और धार्मिक अनुष्ठान व दान-पुण्य का सिलसिला जारी है।
महाकुंभ का यह आयोजन हर बार लाखों लोगों को आकर्षित करता है और इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें।