Wed. Feb 5th, 2025

सीएम राइस के विद्यार्थियों ने जाना तकनिकी शिक्षा का महत्व

मुलताई। तकनिकी शिक्षा और उसके महत्व की जानकारी लेने आएमएसए योजना के तहत शुक्रवार को सीएम राईज विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने वर्धमान आईटीआई में संचालित इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली। इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के अनुदेशक भगवानदास जगदेव, शरद देशमुख ने विद्यार्थियों को विद्युतकार व्यक्साथ के संबंध में तकनिकी बारीकियों से अवगत कराया। वहीं विद्युतकार व्यवसाय हेतु आवश्यक मशीनों की कार्यविधी से मशीनों को चलाकर अवगत कराया। फिटर व्यवसाय के अनुदेशक सुनील डाबरे, हितेश वानखेडे द्वारा लेथ मशीन, ड्रिल मशीन की कार्यविधि की जानकारी दी गई। इसके अलावा कम्प्युटर व्यवसाय के अनुदेशक सुखदेव नरवरे ने कम्प्युटर की कार्यप्रणाली एवं इसके उपयोग की जानकारी दी। विद्यार्थियों के साथ आए शिक्षको ने बताया कि विद्यालय में चल रही आईटी एवं ईटी ट्रेनिग में शामिल विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र भ्रमण के तहत वर्धमान आईटीआई लाया गया था। जहां विद्यार्थियों ने अनुदेशकों से व्यवसाय की बारीकियों को समझा एवं सीखा। वर्धमान आईटीआई के संचालक श्री अरुण यादव ने बताया कि समय समय पर विद्यार्थियों को औधौगिक क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाता है। जिसके तहत नगर की सर्वसुविधायुक्त वर्धमान आईटीआई में प्रतिवर्ष स्कूली विद्यार्थियों का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान आईटीआई के अनुभवी अनुदेशकों द्वारा विद्यार्थियों को समस्त प्रकार की व्यवसायिक जानकारी दी जाती है। जिससे विद्यार्थियों के औद्यौगिक ज्ञान में वृदिध हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *