ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मोटर साईकिल, 3 को आई गंभीर चोट
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले बैतूल मार्ग पर परमंडल जोड़ के पास साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार मोटर साईकिल एक ट्रक से टकरा गई। जिससे मोटर साईकिल पर सवार एक ही परिवार के 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं शामिल है। जबकि मोटर साईकिल पर सवार 8 साल के बालक को खरोच तक नहीं आई। बताया जा रहा है कि मोटर साईकिल सवार परिवार दसक्रिया के कार्यक्रम में शामिल होने ताप्ती तट आ रहे थे। बताया जा रहा है कि एक महिला बैतूल निवासी है तथा पति पत्नी तथा बालक शाजापुर के रहने वाले है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मुकेश पिता सुखराम मेवाड़ा 30 वर्ष, पत्नी कल्पना मेवाड़ा 28 वर्ष, क्रिश पिता मुकेश 8 वर्ष निवासी शाजापुर तथा रेखा पति शंकर 50 वर्ष निवासी बैतूल मोटर साईकिल पर सवार होकर रिश्तेदारी में दसक्रिया के कार्यक्रम के लिए मुलताई ताप्ती तट आ रहे थे। इस दौरान परमंडल जोड़ के पास मोटर साईकिल ट्रक से जा टकराई। हादसे में मुकेश का बाया पैर घुटने के पास से फैक्चर हो गया। वही कल्पना को सिर में गंभीर चोट आई वही रेखा बाई को पीठ तथा कमर में गंभीर चोट आई।घायलों को 108 एंबुलेंस के पायलेट छोटेसिन्ह रघुवंशी, ईएमटी महेश तथा डायल हंड्रेड के पायलेट पंकज डहारे, सैनिक नारायण मालवीय द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।