ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले नागपुर भोपाल रेल मार्ग अप ट्रैक पर बुधवार को चिचंडा हथनापुर के बीच ट्रेन से गिरकर 1 युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह रेल कर्मी को ट्रैक के किनारे एक युवक का शव दिखा। रेल कर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। रेलवे स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना पुलिस थाने में दी। सूचना पर पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक गजराज सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े शव के पास पर्स में मिले दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान मुलताई तहसील के ग्राम सावरी निवासी संजय भादे 30 साल बतौर हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजय हैदराबाद से नागपुर आया था। नागपुर से दूसरी ट्रेन से मुलताई आ रहा था। प्रधान आरक्षक गजराज सिंह ने बताया शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। तथा शव का पोस्ट मार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। संजय के सिर और पैर में चोट आई थी।