Tue. Jul 1st, 2025

हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला के छात्र ने पर्यावरण ओलंपियार्ड में प्राप्त की प्रथम रैंकजिला स्तर के लिए हुआ चयन


मुलताई। जिले के मुलताई नगर में संचालित एकमात्र ईपीईएस शासकीय हिंदी उर्दू माध्यमिक विद्यालय के छात्र अल्फेज शाह ने ईवीएस ओलंपियार्ड ने प्रथम रैंक हासिल कर नगर का नाम गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि उर्दू स्कूल के 3 विद्यार्थियों का चयन ब्लॉक स्तर पर हुआ है। जिसमें अल्फेज पिता इकबाल शाह कक्षा 4 थी में अध्ययनरत है। जिसका चयन जिला स्तर पर फर्स्ट रेंक प्राप्त कर हुआ है। छात्र अल्फेज की इस उपलब्धि पर समस्त स्टाफ ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। साथ ही बालक के परिजनों ने बालक की इस उपलब्धि पर समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *