आधा दर्जन कबाड़ियों के गोदामों पर पुलिस ने दी दबिश

मुलताई। लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है। पुलिस ने किसानों के खेतों से चोरी हुए केबल बरामद करने के उद्देश्य से गुरुवार दोपहर थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में टीम ने छह कबाड़ियों के गोदामों पर दबिश दी। इस दौरान एक कबाड़ी के गोदाम से बड़ी मात्रा में चोरी के केबल बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को पुलिस ने आधा दर्जन कबाड़ियों के गोदामों की जांच की। पुलिस को आशंका है कि किसानों के खेतों से चोरी किए गए केबल इन्हीं कबाड़ियों को बेचे जा रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार जब्त किए जा रहे केबल की नाप-तौल के बाद ही इनकी सटीक मात्रा का पता चल पाएगा।
पुलिस अब छोटे कबाड़ियों की सूची तैयार कर रही है और कबाड़ियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि केबल बेचने वाले कौन लोग हैं। जिन किसानों ने केबल चोरी की शिकायतें दर्ज कराई हैं, उन्हें पहचान के लिए थाने बुलाया जाएगा। पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य चोरियों के संबंध में जानकारियां मिल सकती हैं।