सीएमओ ने राजस्व निरीक्षकों को कर वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुलताई। नगर पालिका की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण समय पर कर्मचारियों को वेतन नहीं हो पा रहा है। दो दो महीनों की तनख्वाह पेंडिग होने तक की स्थिति बन चुकी है। आर्थिक हालत में सुधार करने के सीएमओ ओमपालसिंह भदौरिया ने सोमवार को राजस्व निरीक्षकों की मीटिंग लेकर कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बड़े बकायादारों को नोटिस जारी कर संपत्ति कुर्की करने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि 17 दुकानों से वर्ष 2015 से कोई कर नहीं वसूला गया है। जिसके बाद सीएमओ श्री भदौरिया ने कहा कि दुकानदारों द्वारा यदि वर्तमान में 17 दुकानों में व्यवसाय किया जा रहा है तो उनसे कर की वसूली की जाना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों को नोटिस जारी कर टेक्स जमा करने के लिए सूचना जारी करने की बात कही।