Wed. Mar 12th, 2025

पुलिस ने जेसीबी मशीन चोरी के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

मुलताई। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया व्दारा चोरी के प्रकरणो मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर जेसीबी सहित पकड़ा गया। शिकायत कर्ता जगदीश पिता पूंज्या झरबडे उम्र 37 साल निवासी ग्राम गरव्हा थाना मुलताई द्वारा 17 फरवरी को थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसके ड्राईवर विशाल उर्फ गोलू तोमर ने उसकी जे.सी. बी मशीन क्रमांक एम पी 48 डी,0949 को चोरी कर ले गया है। शिकायत पर धारा 306 बी एन एस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास एवं ढाबे व टोल मे लगे सीसीटीव्ही कैमरो की तत्परता से चैकिंग की गई जिस पर से आरोपी की जे.सी.बी. मशीन सहित लोकेशन निर्माणाधीन केन्द्रिय विद्यालय ग्राम नगरकोट के पास पाई गई। जहां आरोपी विशाल उर्फ गोलू पिता ईश्वरसिहं तोमर उम्र 32 साल निवासी ग्राम गाड़ामोड़ थाना रहटगांव जिला हरदा को मशीन ले जाते हुये घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी के कब्जे से जे.सी.बी. मशीन विधिवत जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, उनि छत्रपाल धुर्वे, प्र.आर. सुशील धुर्वे, आर. प्रिंस, आर, नरेन्द्र, आर.कमलेश डेहरिया, आर. कमलेश भलावी तथा थाना बीजादेही से सउनि अवधेश वर्मा, प्र.आर. परसराम देवडा, आर. मनीराम उइके व थाना गंज से आर. अनिरुद्द यादव की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *