झांसी में शव रखकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस के सामने हुई मारपीट

झांसी। बीते दिनों मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने पर मृतक के परिजन ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बीच सड़क पर शव रखकर धरना प्रदर्शन किया। इससे करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। मौके पर पहुंचे एसपीआए गोपीनाथ सोनी के समझाने पर परिजन ने जाम खोल दिया।
17 फरवरी को मोहल्ला मोगियाना में पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति की लोहे की रॉड से मारपीट कर दी थी। जिससे वह घायल हो गया था। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। मारपीट में घायल मोहल्ला हम्मालन निवासी मनमोहन के भतीजे प्रदीप ने थाना समथर में मोहल्ला मोगियाना निवासी दीपक बहेलिया एवं उसके पिता लालजी बहेलिया के विरुद्ध थाना समथर में मुकदमा पंजीकृत कराया था। शनिवार को इलाज के दौरान घायल मनमोहन की मौत हो गई। मृतक के परिजन ने स्थानीय पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखने, वर्तमान थानाध्यक्ष को हटाए जाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेतवा नहर पुल पर बीच सड़क पर शव रखकर धरना प्रदर्शन किया। परिजन के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णचंद्र तिवारी सहित स्थानीय लोग भी धरने पर बैठ गए। शव रखकर धरना प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार, सीओ मोंठ देवेंद्र नाथ मिश्रा मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजन को समझाया लेकिन परिजन थानाध्यक्ष को तत्काल हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे। देर रात पहुंचे एसपीआरए गोपीनाथ सोनी ने परिजन को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शव के दाह संस्कार के लिए मान गए और जाम खोल दिया। लगभग तीन घंटे जाम से लोग परेशान हो गए