त्रिवेणी संगम से लाए जल को नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने मां ताप्ती के जल में किया समाहित

मुलताई। पुण्य सलिला मा ताप्ती के जल में त्रिवेणी संगम प्रयागराज से लाए जल का विधिवत पूजन अर्चन कर आदि गंगा मां ताप्ती के जल में समाहित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा महाकुंभ स्नान के पश्चात वहां का पवित्र जल लाकर नगर वासियों तथा क्षेत्र वासी जो किसी कारण से कुंभ नहीं जा पाए वे भी मां ताप्ती के जल में स्नान कर कुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर सभापति डाक्टर जी ए बारस्कर,महेंद्र जैन ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा त्रिवेणी संगम का जल लाकर मां ताप्ती में समाहित कर नेक कार्य किया, जो उनकी सर्व हितैषी सोच को दर्शाता है। इस दौरान मनीष माथनकर, रितेश विश्वकर्मा, शिल्पा शर्मा, कुसुम मारोती पवार, अजय यादव, दिनेश कालभोर सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।