Wed. Mar 12th, 2025

चंद्रशेखर चंदेल दोबारा बने अभिभाषक संघ अध्यक्षप्रतिद्वंदी जी घोड़े को ९९ मतों से हराया


मुलताई। मंगलवार को अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न हुए। जिसमे चंद्रशेखर चंदेल ने दोबारा जीत दर्ज कराते हुए प्रतिद्वंदी जी जी घोड़े को ९९ मतों से करारी शिकस्त दी। इस चुनाव में एक तरफ मा ताप्ती पैनल के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करने में कामयाब रहे।उल्लेखनीय है कि तीन प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे। वही मंगलवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सी एस चंदेल को १५२ ,जीजी घोड़े को ५३ तथा चैतराम बनखेड़े को २ वोट मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण माने को ११३, नंदकिशोर चौकीकर को ९३ वोट मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धनराज धोटे को १२१ तथा पंकज खंडेलवाल को ८४ वोट प्राप्त हुए। सहसचिव पद के लिए रूपलाल पाठेकर को १४१ तथा संजीव कुमार झरबड़े को ६२ मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कोसे १६८ वोट मिले जबकि शिव प्रसाद साहू को ३८ वोट मिले। वहीं पुस्तकालय सचिव पद के लिए भीमराव उपराले को १३३ तथा नितेश भंडारी को ६८ वोट प्राप्त हुए। सचिव पद पर भोजराज सिंह रघुवंशी, उप कोषाध्यक्ष पद पर शंकरराव वंजारे तथा कार्यक्रम प्रभारी पद के लिए भारत भूषण चौधरी निर्विरोध चुने गए। जीत के बाद बार संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *