Wed. Mar 12th, 2025

महाशिवरात्रि पर बालाजीपुरम में सहस्त्रधारा अभिषेक

शाम को नौकाविहार करेंगे भगवान भोलेनाथ

बैतूल। महाशिवरात्रि पर बालाजीपुरम में भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक, रात्रि के चारों पहर में विशेष पूजन और अभिषेक किया जाएगा। साथ ही भगवान शंकर जल विहार कर भक्तों को दर्शन व आशीर्वाद देंगे।

    देश के पांचवें धाम श्री रुक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी असीम प॓डास्वामी ने बताया कि प्रातः 10 बजे से गणपति  पूजन, शिवगण पूजन एवं पंचामृत अभिषेक के साथ महाशिवरात्रि की विशेष पूजा प्रारंभ हो जाएगी। दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक सहस्त्र धारा महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। शाम 7 बजे से भगवान भोलेनाथ जल विहार आनंद करते हुए अपने भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद देंगे। रात्रि 8 बजे से पूजन एवं पंचामृत अभिषेक के साथ प्रथम पहर की पूजा होगी। इसी प्रकार दूसरे पहर की पूजा 11 बजे, तीसरे पहर की पूजा रात्रि 1.30 बजे और चौथे पहर की पूजा रात्रि 4 बजे होगी। इस पूजा के साथ ही महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा।

प्रमुख पुजारी ने बताया कि शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर जो भी भक्त श्रद्धालु यजमान बनाकर अपनी ओर से शिवजी का पूजन अभिषेक करना चाहते हैं वे मंदिर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

बालाजीपुरम के संस्थापक सेम वर्मा ने सभी शिव भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

#Mahashivratri #LordShiva #Rudrabhishek #Balajipuram #ShivPuja #ShivaDevotees #Spirituality #HinduFestivals #Betul #India #taptisamanvya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *