गंदे पानी से भरे वॉल के चैंबर की नपा ने कराई मरम्मत330 मीटर नई पाइप लाइन बिछायी जाएगी

मुलताई। नगर के शास्त्री वार्ड सहित अनेकों वार्डो में लगभग 50 वर्ष पुरानी पाईप लाइन के माध्यम से पेयजल की सप्लाई हो रही है। वर्षों पुरानी पाईप लाईन जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने से घरों में गंदा पानी पहुंचने की लगातार शिकायतें नागरिक करते रहे है। शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,सभापति महेंद्र जैन, शिल्पा शर्मा तथा नगरपालिका के इंजीनियर द्वारा संबंधित वार्ड का दौरा कर वस्तु स्थिति देखी। तथा पुरानी पाईप लाइन बदलने के संबंध में चर्च की गई। शास्त्री वार्ड पार्षद महेंद्र जैन ने बताया कि वार्ड में लगभग 330 मीटर पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा। ताकी वार्डवासियों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि शास्त्री वार्ड तथा तिलक वार्ड में बीते दो दिनों से उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिले के स्वास्थ्य अमले के मुखिया द्वारा वार्डो का भ्रमण कर एक स्थान पर वॉल के चैंबर में गंदा पानी भरा पाया गया था। जिसका सैंपल लेकर भोपाल लेब भेजने हेतु निर्देशित किया था। वही शनिवार को नगर पालिका के जलप्रदाय शाखा के कर्मचारियों द्वारा चैंबरों की सफाई के साथ वॉल की मरम्मत की गई। ताकी वाल के चैंबरों में गंदा पानी न पहुंच सके
MulataiNews #WaterSupplyIssue #PipelineReplacement #CleanWater #PublicHealth #SanitationDrive #MunicipalAction #WardDevelopment #SafeDrinkingWater #HealthAwareness #WaterCrisis #InfrastructureImprovement #WaterContamination #PublicSafety #CommunityHealth