अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवक हुए घायल,1 की हालत गंभीर

मुलताई। नगर से होकर प्रभात पट्टन जाने वाले मार्ग पर बुधवार दोपहर 2 बजे के करीब मोटर साईकिल पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे जो युवक घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत बेहद गंभीर है।जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। हादसे के संबंध में 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी भोजराज पवार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पायलेट सतीश गांठे को साथ लेकर ग्राम गोपालतलाई पहुंचे। जहां दो युवक घायल अवस्था में मिले। जिन्हे तत्काल एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया। घायल मोनू बुवाड़े 24 वर्ष निवासी परसठानी ने बताया कि वह राहुल पिता दिलीप हिंगवे के साथ मोटर साईकिल से पट्टन की ओर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे में राहुल के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
RoadAccident #MotorcycleCrash #VillageAccident #InjuredRiders #Ambulance108#taptisamanvya