Fri. Mar 14th, 2025

21जनवरी को लापता युवक पहुंचा मुलताई


मुलताई। नगर शास्त्री वार्ड में रहने वाला 29 वर्षीय युवक 22 जनवरी को सुबह 11 बजे घर से थोड़ी देर में आने का कहकर निकला था। दोपहर 2 बजे पत्नी ने फोन लगाया तो मोबाइल फोन बंद आ रहा था।जिसके बाद उसने अपने देवर से पूछा तो उसे पता चला कि देवर की मोटर साईकिल लेकर कम से गया है।देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी द्वारा मुलताई पुलिस थाना पहुंचकर गुम सुदगी दर्ज कराई थी। अगले ही दिन आरिफ की मोटर साईकिल सर्रा के पास दें के किनारे पड़ी मिली थी वही मोबाइल भी मिल गया था। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं चल पा रहा था।जिसके बाद नगर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्मा गया था। कोई इसे हत्या कर शव फेंके जाने तो कोई अपने अपने स्तर पर बयानबाजी कर रहे थे। पुलिस महकमे द्वारा जलाशयों सहित संदिग्ध स्थानों पर तलाश की गई थी,लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा था। उक्त युवक के मामले में परिजनों की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब गुरुवार को आरिफ को भोपाल से मुलताई लाया गया। बताया जा रहा है कि आरिफ को क्राइम ब्रांच के द्वारा पहुंचाए जाने की चर्चा है। हालांकि आरिफ की तबियत ठीक नहीं है

इनका कहना है

जनवरी महीने में गुम हुए युवक के वापस आ जाने की जानकारी परिजनों द्वारा दी गई है। लापता आरिफ सही ढंग से बोल नहीं पा रहा है। उसकी बरामदगी शीघ्र की जाएगी।

देवकरण डेहरिया थाना प्रभारी मुलताई

#TAPTISAMANVYA #multainews #breaking news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *