4 दिन से लापता महिला का मिला शव

मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले के मासोद चौकी के ग्राम जोगीखेड़ा में गुरुवार सुबह मगोना थाना बेनोडा महाराष्ट्र की निवासी 45 वर्षीय महिला रामकली पति मनोहर कवड़ेती का शव जोगीखेड़ा मे मिलने की जानकारी पुलिस चौकी मासोद के स्टाफ को मिली मृतिका के पति मनोहर पिता श्याम राव कवड़ेती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी रामकली उम्र 45 वर्ष 3 मार्च को दोपहर में घर से बिना बताए कपड़े लेकर कहीं चली गई थी। जिसकी आसपास एवं रिश्तेदारी में खोजबीन की। जिसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। 6 मार्च को दोपहर में जोगीखेड़ा के चरवाहा गोलू कुमरे ने साले फगन के घर आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी राजा वरकडे के खेत के पास पेड़ के नीचे पड़ी है। जिसके बाद उक्त स्थान पर वह अपने साले फगण को लेकर पहुंचा। जहां उसकी पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसमें कोई हलचल नहीं थी। जिसकी जानकारी मासोद चौकी को दी। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी बसंत आहके,आरक्षक शिवराम परते पहुंचे। उन्होंने देखा तो रामकली मृत अवस्था में थी। घटनास्थल व शव का पंचनामा कर शव का पीएम कराकर गुरुवार दोपहर को शव परिजनों को सौंप दिया।
चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया है। रामकली की मौत कहां और किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
CrimeScene #Investigation #RuralVillage #MissingPerson #PoliceInquiry #UnsolvedMystery #TragicIncident #CrimeReport #VillageLife #IncidentReport #LawAndOrder#taptisamanvya