Wed. Mar 12th, 2025

हार्टिफ्रूट आई. जी. बेरिज के खिलाफ मजदूरों ने कंपनी जाने वाले मार्ग पर दिया धरना


मुलताई।तहसील क्षेत्र में ग्राम हथनापुर में स्थित हार्टिफ्रूटआई. जी. बेरिज कंपनी के खिलाफ सोमवार डहरगांव में मजदूरों ने आंदोलन प्रारंभ दिया। मजदूरों ने कंपनी जाने वाले मार्ग पर धरना देकर अधिकारियों को धरना स्थल पहुंचकर उनकी समस्या सुनने की मांग की । मजदूरों के अनुसार कंपनी की गलत नीतियों एवं मनमानी से मजदूरों का शोषण हो रहा है। एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से मजदूरों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। मजदूरों ने बताया कि लंबे समय से मजदूर अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जूझ रहे हैं लेकिन कंपनी द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों ने बताया कि कंपनी द्वारा लगातार क्षेत्र के मजदूरों का शोषण किया जा रहा है लेकिन शासन
प्रशासन शिकायत के बावजूद मौन है ऐसी स्थिति में मजदूरों को उनके हक के लिए खुद लड़ाई लड़ने को बाध्य होना पड़ रहा है। मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि तीन दिवस के भीतर 10 सूत्रीय मांगों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ आगामी दिनों में मजदुरों द्वारा मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में अनिश्चित कालीन हड़ताल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *