Wed. Mar 12th, 2025

महिला ने घर में किया जहरीले पदार्थ का सेवन,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

बैतूल। मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम टेकडा का है जहां 15 दिन पहले 39 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में अचानक जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में पहले बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था उसके बाद अच्छे इलाज के लिए परिजन महिला को बैतूल के ही एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे जहां कुछ दिन उपचार के बाद वापस शनिवार के दिन महिलाओं को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था जहां महिला की सोमवार सुबह 9 से 10 बजे के आसपास इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवती पति किशोरी धुर्वे उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम टेकडा थाना चिचोली 15 दिन पहले रविवार के दिन घर के सभी लोग खेत में थे इसी दौरान महिला घर आई और उसने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जब परिवार के बाकी लोग घर पहुंचे तो उन्हें जानकारी लगी की महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है इसके बाद परिजन महिला को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर महिला का कुछ दिन उपचार किया गया महिला की हालत में सुधार नहीं होने के कारण परिजन महिला को बैतूल के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए जहां पर कुछ दिन महिला का और उपचार कराया गया जब महिला की हालत में कुछ सुधार हुआ तो परिजन वापस महिला को जिला अस्पताल शनिवार के दिन लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था वही सोमवार की सुबह 9 से 10 बजे के करीब महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की जानकारी देते हुए बताया है कि महिला के दो लड़के हैं और महिला खेती का काम करती थी। 15 दिन पहले रविवार के दिन घर के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे तभी महिला घर किसी काम से आई थी और उसने अचानक ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसकी आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई फिलहाल महिला के शव का सोमवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं महिला ने किन कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन किया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

#PoisoningIncident #WomanDeath #TragicEvent #MadhyaPradeshNews #BetulNews #HospitalTragedy #PoisonConsumption #EmergencyCare #SadDemise #BreakingNews #taptisamanvya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *