Wed. Mar 12th, 2025

Multai : एम्बुलेंस ने हाईवे पर 3 साल के मासूम को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

मुलताई। तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई व्यक्ति असमय ही काल के गाल में समा रहे है,तो कई आजीवन अपंगता का दंश झेलने को मजबूर हो गए है। इसी कड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा जुड़ गया। जिसमें एक 3 साल के मासूम को पलक झपकते ही ही एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उक्त हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।जिसमे अपनी मम्मी के साथ हाइवे के डिवाइडर पर खड़े नजर आ रहे है। वहीं मासूम ने मम्मी का हाथ छुड़ाकर डिवाइडर से सड़क का रुख किया इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने पलक झपकते ही उसे कुचल दिया।


हादसा मंगलवार दोपहर 12 बजे नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर ग्राम भिलाई के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास घटित हुआ। मिली जानकारी अनुसार मूलतः खड़आमला निवासी मुनिराज पिता हीरू हारोड़े 45 वर्ष जो वर्तमान में नगर के भगतसिंह वार्ड में रहते है। वे ग्राम बानूर में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत है।तथा उसकी पत्नी संगीता हारोड़े बोथिया के स्कूल में शिक्षिका बतौर कार्यरत है। मंगलवार को पति पत्नी अपने 3 साल के बेटे के साथ स्कूल जाने के लिए निकले थे। इस दौरान ग्राम भिलाई बस स्टाफ के पास उनकी मोटर साईकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था। बताया जा रहा है कि मुनिराज पास ही स्थित पेट्रोल पंप से वाहन को खड़ा कर पेट्रोल लेने गए। इस दौरान पत्नी तथा बेटा सड़क के पास डिवाइडर में खड़े थे।इसी दौरान अचानक 3 साल का मासूम पापा जिस ओर गए वह भी डिवाइडर से उतरकर सड़क पर आ गया। तभी एक तेज रफ्तार जीप ने उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। जिसके कारण मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

सीसीटीवी में निजी एंबुलेंस से हादसा होते आ रहा नजर


मंगलवार को ग्राम भिलाई में घटित हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 साल के मासूम की मौत हो गई। वही सीसीटीवी कैमरे में हादसे को अंजाम देने वाला वाहन जो निजी होने के साथ ही एंबुलेंस नजर आ रहा है।बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

#RoadAccident #TragicIncident #HighwayAccident #ChildKilled #HitAndRun #MulataiNews #TrafficSafety #SpeedingVehicle #CCTVFootage #Heartbreaking #taptisamanvya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *