बजट सत्र से वॉकआउट कर गए कांग्रेसी विधायक सदन में वापस लौटे,विशिष्ट दर्शक दीर्घा में पूर्व P.H.E मंत्री दीपक सक्सेना पहुंचे

मध्य प्रदेश विधानसभा से गगन दीप खेरे
जगदीश देवड़ा ने बजट सत्र में सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया इस दौरान फिर से कांग्रेसी विधायकों ने जम कर शोर शराबा कर बजट पर विरोध प्रगट किया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तीखी आपत्ति लेते हुए कहा कि विरोध करने का यह तरीका ठीक नहीं है आपको बोलने का समय दिया जाएगा जगदीश देवड़ा ने 12,35 पर बजट पढ़ना समाप्त किया
जिसके बाद सदन दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया
#BudgetSession #CongressMLAs #Walkout #AssemblyNews #DeepakSaxena #PoliticalUpdate