Fri. Mar 14th, 2025

पैर फिसलने से कुएं में गिरी युवती, डूबने से हुई मौत


मुलताई। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले साईखेड़ा थाना क्षेत्र में मजदूरी से गन्ना कटाई करने परिजनों के साथ आई महाराष्ट्र प्रांत की 18 वर्षीय युवती की कुएं मे गिरने से पानी में डूबकर मौत हो गई। मामले के संबंध में प्रधान आरक्षक विनय जायसवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि ग्राम दातोरा में कुएं में 18 वर्षीय युवती गिर गई है।सूचना मिलते ही मौके पर साईखेड़ा थाना प्रभारी के साथ स्टाफ, तथा डायल 100 मौके पर पहुंच गए थे। कुआं गहरा तथा पानी अधिक होने से युवती की तलाश में परेशानियों का सामना करना पड़ा।जिसके बाद मोटर पंप के माध्यम से कुएं के पानी को खाली कराकर युवती का शव कुएं से बाहर निकाला गया।जिसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु मुलताई अस्पताल लाया गया। मृतिका पायल राठौर 18 वर्ष के पिता ने पुलिस को बताया कि वह क्षेत्र में गन्ना कटाई करने परिवार के साथ आया था। श्रीकांत राठौर ने बताया कि वह मूलतः जिला परभणी महाराष्ट्र के ग्राम उटातलाव टांडा थाना पालम का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी तथा ग्राम के अन्य के साथ मजदूरी करने आया था। गुरुवार को गन्ना कटाई के बाद दूसरे स्थान पर डेरा डालने जाने वाले थे। इस दौरान उसकी बेटी पायल पीने के पानी के लिए कुप्पी लेकर दातोरा पिसाटा मार्ग पर सब स्टेशन के पास स्थित गगन दाते के खेत में स्थित कुएं पर गई थी।डेरे से थोड़ी दूर स्थित कुएं से पानी लेकर जब पायल 10 मिनट बाद भी वापस नहीं लौटी तो उसने कुएं पर जाकर देखा। जहां कुप्पी दिखाई दी किंतु बेटी नहीं नजर आई।जिसके बाद वहां मौजूद परिवार वालों ने शोर मचाया। शोर सुनकर कुछ ग्रामीणों द्वारा कुएं में पायल की तलाश की किंतु कुएं की गहराई अधिक होने तथा पानी भरा होने से वे तलाश नहीं कर पाए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीणों की मदद से कुएं का पानी खाली करवाकर शव बाहर निकला गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *