Sat. Apr 19th, 2025

ग्राम जाम में आग ने मचाया तांडव,4 मवेशी जलकर मरे,3 झुलसे ,4 लाख का हुआ नुकसान

ग्राम जाम में आग ने मचाया तांडव,4 मवेशी जलकर मरे,3 झुलसे ,4 लाख का हुआ नुकसान
मुलताई। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुनावा चौकी के ग्राम जाम में शनिवार सुबह 8.45 बजे किसान के मवेशी बांधने के कोठे में अचानक आग लग गई। जिससे कोठे में बंधे 4 जानवर जिंदा जलकर मारे गए।जबकि 3 मवेशी बुरी तरह से झुलस गए। आगजनी की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मी विजय बड़घरे,धनराज पवार ने अहम भूमिका निभाई।फायर कर्मी धनराज का कहना है कि समय रहते आग नहीं बुझती तो आग आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले सकती थी।

जिससे बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी।समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी आगजनी की घटना टल गई। आगजनी से किसान किशोरी कड़वे,शेषराव कड़वे के कोठे में बंधे 4 मवेशी जलकर मर गए जबकि 3 मवेशी झुलस गए। आगजनी में सिंचाई के 30 पाईप, 5 ट्रॉली भूसा, बैलगाड़ी तथा कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए। जिससे 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *