Wed. Apr 23rd, 2025

दुर्घटनाओं के नाम रहा रविवार,1 की मौत 13 घायल


मुलताई। रविवार का दिन सड़क दुर्घटनाओं के नाम रहा। अलग अलग घटित हुए सड़क हादसों में रामनगर ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 17 वर्षीय बालक की मौत हो गई, वहीं अन्य 13 घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार हादसों का दौर शाम 6 बजे के बाद शुरू हुआ। जिसमें हथनापुर के पास हुई घटना में पारिवारिक कार्यक्रम शामिल होकर लौट रहे सौसर निवासी परिवार के 5 लोग घायल हो गए जिनमें दीपक पिता सुभाष 19, देवांश पिता श्यामलाल 12, श्यामलाल पिता नाथनलाल 48, ललिता पति श्यामलाल 40 तथा खुशी पिता श्यामलाल 22 वर्ष शामिल है। हादसे में सभी की हल्की छोटे आई। इसी तरह परमंडल के पास कार डिवाइडर पर चढ़ जाने से कार में सवार यात्री घायल हो गए। घायलों में युवान निवासी बैतूल हर्षा 32 बैतूल,सचिन 39 बैतूल, अपूर्वा 18, प्रथम 10 साल जख्मी हुए। वही रात पौने 11 बजे कामथ के पास सेमरिया निवासी अंकुश 22 वर्ष दुर्घटना में घायल हो गया। इसी तरह संजना 16 वर्ष तथा रवि दोनो निवासी आमला परमंडल के पास हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए। इसी क्रम में परमंडल के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रात 11 बजे दो मोटर साईकिल आपस में भिड़ गई जिससे घटना स्थल पर 17 वर्षीय छात्र सुमित पिता धर्मेंद्र रामनगर ताप्ती वार्ड की मौत हो गई।जबकि दूसरे वाहन पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए । बताया जा रहा है कि सुमित शादी में अपने दोस्त के साथ गया था जो वापस आ रहा था इस दौरान मोटर साईकिल आपस में भिड़ गई।जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सुमित का सोमवार को पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *