Tue. Jul 1st, 2025

श्री ताप्ती पुराण के 5वें संस्करण का हेमंत खण्डेलवाल के हस्ते हुआ विमोचन


बैतूल। पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल की जयंजी पर विजय सेवा न्यास बैतूल में श्री ताप्ती पुराण के पांचवे संस्करण का विमोचन केन्द्रीय मंत्री डी.डी. उईके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, विधायक योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवांर सहित अन्य अतिथियों के हस्ते किया गया।
श्री ताप्ती पुराण की अनुवादक सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका स्व. श्रीमति कलावती मान्धाता संशोधन कर्ता सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका स्व. श्रीमति रामकुंवर खेरे व टंकनकर्ता वर्तमान प्रधान अध्यापिका श्रीमति वर्षा खेरे है। तीन पीढ़ियों की महिलाओं के संयुक्त प्रयास से श्री ताप्ती पुराण जिसमें श्री ताप्ती महात्म्य के 4466 संस्कृत श्लोको का हिन्दी रूपान्तरण हो सका। पांचों संस्करण के प्रकाशक राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे है।
पूर्व की तरह मां ताप्ती में आस्था रखने वाले श्रद्धालु इस संस्करण को भी महत्व देंगे। इसी आशा के साथ आम जनता को समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *