अवैध रूप से शराब की तस्करी में लगी कार ने ट्रांसफार्मर तोड़ा, ग्रामीणों ने शराब की पेटियां लूटी

मुलताई। पवित्र नगरी में शराब बंदी के बाद धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर शराब बिक्री की जा रही है। जिसका जीवंत उदाहरण ग्राम परमंडल के पास देखने को मिला।रविवार रात लगभग 12 बजे अवैध रूप से शराब की तस्करी में लगी कार ने ट्रांसफार्मर को टक्कर मारकर बिजली के पोल तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण शराब की पेटियां लूट कर ले गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना ग्रस्त कार छिंदवाड़ा जिले के आरटीओ कार्यालय से पंजीकृत है। जिसमें अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी। बताया गया कि रात्रि लगभग 12 बजे अचानक तेज आवाज के साथ क्षेत्र की बिजली गुल होने तथा तेज आवाज आने से ग्रामीण जाग गए आवाज की दिशा में जाकर देखा तो दुर्घटना ग्रस्त कार में चालक फंसा था। जिसे गाड़ी के गेट का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। वही बाहर निकलते ही चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची।तब तक कार में भरी शराब गायब हो गई, मौके पर शराब की महक तथा शराब की पेटियों के खड्डे पड़े नजर आ रहे थे। बहरहाल पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त कार को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। वही कार के मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।