October 16, 2025

स्कूटी चालक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा , मौके पर दर्दनाक मौत

0
Oplus_131072

Oplus_131072

चिचोली(विनय आर्य) थाना क्षेत्र अंतर्गत चिचोली नगर में दिन शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे एक हृदय विदारक घटना हो गई! स्वास्थ्य विभाग चिचोली में कार्यरत महिला को चिचोली नगर के पीएचसी ऑफिस के सामने तेज रफ्तार बेलगाम सीमेंट से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई!

पुलिस थाना चिचोली से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जोगली निवासी रजनी गंगारे पति सुदामा गंगारे जो कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चिचोली में नर्स के पद पर पदस्थ थी जो की दिन शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे ग्राम जोगली से स्कूटी वाहन क्रमांक mp 48 8726 से चिचोली अस्पताल आ रही थी चिचोली नगर के पीएचई ऑफिस के सामने लापरवाह ट्रक चालक ने बेलगाम सीमेंट से भरे ट्रक क्रमांक mp 48 h 2179 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई एवं स्कूटी पर सवार उनके पुत्र कृष्णा पिता सुदामा गंगारे उम्र 12 वर्ष घायल हो गया ! मौके से ट्रक चालक फरार हो गया !
नगर के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सुबह 10 बजे से रात दस बजे तक नगर में भारी वाहनों का आवागमन निषेध रहे जिससे आगे भी कोई नगर में अप्रिय घटना न घटे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *