मलताई गांधी चौक स्थित राम मंदिर में श्रावण के प्रथम सोमवार पर भोले बाबा का अद्भुत श्रृंगार

मुलताई। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नगर के गांधी चौक स्थित राम मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य और दिव्य श्रृंगार किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित दिनेश शर्मा एवं आदित्य महाराज द्वारा विशेष रूप से भगवान शिव का मनोहारी श्रृंगार किया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही दर्शन हेतु उमड़ पड़ी। भक्तों ने “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ पूजन-अर्चन कर बाबा से सुख-शांति और कल्याण की कामना की। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और धार्मिक सजावट से अत्यंत सुंदर रूप में सजाया गया था। श्रृंगार में विशेष रूप से चंदन, भस्म, बेलपत्र, पुष्पमालाएं और रुद्राक्ष का प्रयोग किया गया।