सुंदरकांड मंडल करेगा रावण दहन, उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर होगा आयोजन

मुलताई। पंजाबी समाज द्वारा रावण दहन स्थगित करने के बाद नगर में परंपरा कायम रखने के लिए गांधी चौक स्थित सुंदरकांड मंडल ने रावण दहन करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को ताप्ती तट स्थित श्रीराम मंदिर में नपा अध्यक्ष वर्षा गाड़ेकर सहित धार्मिक मंडलों के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से रावण दहन करने का निर्णय लिया गया।
सुंदरकांड मंडल के नमन अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर रावण दहन होगा। गांधी चौक राम मंदिर से भगवान राम की भव्य झांकी नगर भ्रमण करते हुए हाईस्कूल मैदान पहुंचेगी, जहाँ रावण का पुतला दहन किया जाएगा।