श्योपुर के स्कूल में प्लेटों की बजाय फटे कागज़ पर परोसा गया मिड डे मील
मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले से लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक सरकारी मिडिल स्कूल के छात्रों को मध्याह्न भोजन प्लेटों की बजाय फटे हुए कागज़ों पर परोसा गया। यह घटना विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में हुई और पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है।
एक वायरल वीडियो में छोटे बच्चे ज़मीन पर बैठकर रद्दी कॉपी के कागज़ पर चावल और सब्ज़ियाँ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि शिक्षक पास में खड़े होकर कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मध्याह्न भोजन योजना में इस तरह की लापरवाही आम बात हो गई है—कभी छात्रों को अधपका खाना मिलता है, तो कभी प्लेटें ही नहीं दी जातीं।
लोगों के हंगामे के बाद, शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट माँगते हुए जाँच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।
