तीन माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज़ सफाई कर्मी, नगर पालिका गेट पर धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुलताई। नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए जल्द वेतन भुगतान की मांग की।
धरने के बाद सफाई कर्मी एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वेतन न मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।सफाई कर्मियों ने प्रशासन से मांग की कि लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। एसडीएम ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
