प्रभात पटट्न में तेंदुए की दहशत
प्रभात पटट्न में तेंदुए की दहशत
मुलताई क्षेत्र के प्रभात पट्टन में तेंदुए होने की दहशत ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है, बताया जा रहा है कि बीती रात तेंदुआ ने एक बैल का शिकार किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। गांव के पास बंधे 4 बैल में से एक बैल का शिकार किया गया है।
वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं, उनका कहना है कि तेंदुआ किसी ने देखा नहीं है, लेकिन बेल का शिकार किसी जंगली जानवर द्वारा ही किया गया है। जिस तरह शिकार किया गया है, उससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह तेंदुआ है।