Multai news : रोंग साइड से मोटरसाइकल चला रहा युवक ट्रक से टकराया, टूटा पैर
Multai । नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर ग्राम मालेगांव के पास रोंग साइड से मोटरसाइकल चला रहा युवक ट्रक से टकराकर घायल हो गया। दुर्घटना में युवक को सिर में चोट आई जबकि दाहिना पैर घुटने के नीचे से टूट गया।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम सेमझीरा निवासी धर्मराज पिता खुस्सर मोटर साईकिल पर सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहा था। जो एक खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में उसे सिर पर चोट आई,वहीं उसका दाहिना पैर घुटने के नीचे से टूट गया। घायल को एनएचएआई की एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार हेतु नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहा उसे प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया।