MULTAI NEWS : पारिवारिक विवाद में ढाबा संचालक ने फांसी लगाकर दी जान
MULTAI NEWS । फोरलेन पर ग्राम भिलाई के पास स्थित ढाबा संचालक युवक ने रविवार रात्री ढाबा स्थल पर ही फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। जिससे युवक परेशान चल रहा था। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पिता मदन पंवार उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई ने फोरलेन स्थित अपने ढाबे के टीन शेड में रविवार रात्री लगभग 8 बजे फांसी लगा ली। जब मृतक का बड़ा भाई उसे ढूंढते हुए पहुंचा तो देखा की शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक के भाई मिथुन पवार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका भाई विवाहित था तथा विगत कई दिनों से पारिवारिक विवादों के चलते तनाव में था। 7 अक्टूबर को परिवार परामर्श केंद्र में पेशी थी। जिसके बाद उसकी पत्नी बेटे को लेकर ग्राम जौलखेड़ा मायके चली गई थी। जिसके बाद पवन भी शाम को घर से बिना बताए चले गया था। 8 तारीख को उसे दोपहर ढाई बजे ढाबे के पीछे खेत से घर लाया था। वहीं शाम को फिर वह बिना बताए घर से चला गया। जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। इधर पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा के मर्ग कायम कर जांच में लिया है।