204 मरीजों ने कराई आंखो की जांच, 103 के होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन
मुलताई। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में मुलताई के सरकारी अस्पताल में सोमवार को वृद्धजनों का मोतियाबिंद जांच, परामर्श, उपचार एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों जगमोहन अग्रवाल, प्रहलाद साहू अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गोपाल साहू राष्ट्रीय मंत्री, महेश नायक राष्ट्रीय प्रचार मंत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी हिमांशु धोटे, नगेंद्र साहू, अरुण साहू ने संस्था संस्थापक स्वर्गीय डॉ. जगन्नाथ साहू के तैलचित्र पर मालार्पण एवं पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर प्रहलाद साहू ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है।
आने वाले समय में मुलताई में एक बड़ा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें 200 से अधिक लोगों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। महेश नायक ने कहा कि आज समाज को ऐसे समाज सेवियों की आवश्यकता है जो बातें कम और काम ज्यादा करता हो।
समाजसेवी जगमोहन खंडेलवाल ने कहा कि संगठन के द्वारा जो सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है वह सराहनीय है। प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी हिमांशु धोटे ने कहा कि मोतियाबिंद मरीजों की जांच मुलताई में करने के बाद जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया जाएगा उनके ऑपरेशन पाढ़र चिकित्सालय में किए जाएंगे। शिविर का प्रभात पट्टन और मुलताई व प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया। मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर में प्रमुख रूप से साहू समाज के सामाजिक बंधुओं सहित मुलताई अस्पताल के स्टाफ का सहयोग रहा।