MULTAI NEWS : अधिकारियो ने विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों को दी निर्वाचन संबंधी जानकारियां
MULTAI। विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। चुनाव से जुड़ी तमाम गतिविधया बारीकी से की जाने लगी है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को तहसील कार्यालय में बैतूल से आए अधिकारियों ने पार्टियों के प्रतिनिधियों कोजानकारी देते हुए बताया कि कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन चालान भरा जा सकता है। नामांकन किस तरह दाखिल किया जा सकता है। तहसीलदार अनामिका सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
तहसीलदार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रथम रेण्डमाईजेशन निर्वाचन की घोषणा के पश्चात किया जाना था। प्रथम रेण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी ने 16 अक्टूबर को किया जाना तय किया गया है। प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद उसी दिन जिला कार्यालय बैतूल से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 129 मुलताई के लिए श्वङ्करू-क्च, ष्ट, ङ्कङ्कक्क्रञ्ज मशीनें प्राप्त हो जाएगी। जिन्हे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा।