MULTAI NEWS : अज्ञात ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
MULTAI। तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरवानी में अज्ञात ऑटो चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे आई चोट के कारण बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम खैरवाणी निवासी विष्णु बुवाड़े ने शिकायत करते हुए बताए कि उसके दादा रामू पिता मौजी बुवाड़े 70 वर्ष दादी के साथ ग्राम खैरवानी में रहते है। गुरुवार को शाम 5 बजे बाल्टी लेकर हैंडपंप गए थे। बाल्टी भरकर सड़क क्रास करते समय दुनावा की ओर से आ रहे ऑटो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उन्हें पैर वसीने में गंभीर चोट आई। जिन्हे एनएचएआई की एंबुलेंस से मुलताई सरकारी अस्पताल लाया गया। जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।