MULTAI NEWS : दानपेटी से निकले पैतीस हजार तीन सौ पचपन रुपए
MULTAI ।नगर के बस स्टैंड पर स्थित मां दुर्गा मंदिर की दान पेटी शनिवार को खोली गई।जिसमे कुल 35 हजार 35355 रुपए प्राप्त हुए। शनिवार को मंदिर के पुजारी सहित मंगलवार भंडारा वितरण समिति के साथियों सहित मोहन शिवहरे, अजय यादव, योगेश अग्रवाल,कन्हैया पवार सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने वाले है। ऐसे में बस स्टेंड पर मंदिर में माता रानी की स्थापना हेतु व्यवस्था करने के लिए बीते कई दिनों से बैठक आदि की जा रही थी।किंतु दान पेटी खोलने की पहल नहीं की जा रही थी।दान पेटी की चाबी नही मिलने से शनिवार को ताला तोड़कर दानपेटी खोली गई। जिसमे श्रद्धालुओ ने 35355 रुपए चढ़ावे के रूप में डाले थे।