कानून व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
मुलताई। विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है, वही त्योहारों के मद्दे नजर कानून व्यवस्था कायम रहे इस उद्देश्य से गुरुवार शाम को पुलिस ने पैदल फ्लेग मार्च निकाला।
फ्लेग मार्च की अगुआई एसडीओपी सुरेश पाल सिंह के एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा कर रहे थे जबकि रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी के साथ एक सैकड़ा पुलिस कर्मी शामिल थे।वही चुनाव ड्यूटी में लगे एफएसटी, एसएसटी ड्यूटी में लगे लगभग 40 वाहन भी फ्लेग मार्च में शामिल थे।
पैदल मार्च थाना से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक बेरियर नाका मासोद नाका होते हुए बस स्टैंड होते हुए मंगलवार बाजार स्थल तक पहुंची।जिसके बाद वापस थाना पहुंचकर फ्लेग मार्च समाप्त हुआ।