हाइवे पर दो मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में एक बुजुर्ग की हुई मौत,एक युवक का पैर कटा
बैतूल,ताप्ती समन्वय। नेशनल हाईवे 69 पर गुरुवार को एक इनोवा वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। घटना बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर पेट्रोल पंप के पास की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकिशोर यादव (60) और कुंवरलाल यादव (40) बाइक से शाहपुर आ रहे थे। तभी शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास इनोवा वाहन से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर रामकिशोर यादव की मौत हो गई। वहीं कुंवर लाल यादव को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।
शाहपुर टीआई ए बी मर्सकोले ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर में एक सड़क हादसा हो गया था। जिसे देखने के लिए भीड़ लगी हुई थी तभी रॉन्ग साइड से इनोवा वाहन आया और रुक गया तभी सामने से आ रही बाइक और इनोवा की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जिसमें से रामकिशोर यादव की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल कुंवरलाल यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसे बैतूल जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उपचार जारी है। इनोवा चालक को हिरासत में लिया गया है।