Thu. Jan 2nd, 2025

घरेलू गैस सिलेंडरों का होटलों में किया जा रहा था उपयोग
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने 8 सिलेंडर किए जप्त

मुलताई। नगर में संचालित चाय मस्त की टपरियो सहित होटलों में घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा था। शुक्रवार को खाद्य अमले ने कार्यवाही करते हुए 8 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर कार्यवाही की गई।


          कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ममता सिरसाम के साथ उचित मूल्य दुकान संचालको का अमला नगर में संचालित होटलों पर कार्यवाही के लिए पहुंचे। नगर के बस स्टेंड पर ही अमले को 5 घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने पर सिलेंडर जप्ती कर कार्यवाही की गई।

ADVERTISMENT

इसी तरह नगर में अन्य स्थानों पर भी घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोकर्ते पाया जाने पर होटल नास्ते की दुकान संचालकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *