विधायक चन्द्रशेखर देशमुख बनेंगे और काम मैं करूंगा:हेमंत विजयराव देशमुख
मुलताई। लम्बे समय से मुलताई के राजनैतिक गलियारे में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व केबिनेट दर्जा प्राप्त रोजगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख के निर्दलीय चुनाव लड़ने की जनचर्चा थी। जिसके रास्ते कांग्रेस त्रिकोणीय मुकाबले में सत्ता की चाबी की आस लगाए बैठी थी। जिस पर आज पानी फिर गया, और आज हेमंत विजयराव देशमुख ने भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर देशमुख के साथ प्रेस वार्ता कर घोषणा कर दी कि वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगेे। वे पूरी तरह से भाजपा के साथ है चंद्रशेखर देशमुख के साथ, उन्होंने ये साफ़ किया है कि उनकी मंशा विधायक बनने की ज़रूर थी लेकिन अब जब भाजपा ने चंद्रशेखर देशमुख को प्रत्याशी बना दिया है तो मैं उनका समर्थन करूँगा। बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख रहेंगे और काम में करूँगा।
पत्रकारों के द्वारा जब ये पूछा गया कि जब आप भाजपा के साथ थे तो फॉर्म क्यों लिया और मुख्यमंत्री के दौरे के बाद ही आप भाजपा को समर्थन दे रहे है, इस पर हेमंत देशमुख ने हास्यात्मक रूप में कहा कि फॉर्म कैसे भरना है इसका अभ्यास करने के लिए उन्होने फार्म लिया था। बहरहाल हेमंत विजयराव देशमुख के भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को समर्थन देने से मुलताई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति मजबूत हो रही है, और भाजपा समर्थकों में हर्ष की लहर व्याप्त है।