Sun. Dec 22nd, 2024

वृद्धा का कुंए में मिला शव

Dead body of old woman found in well

बैतूल। एक वृद्धा का शव कुंए में तैरता हुआ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है I प्राप्त जानकारी के अनुसार शमी बाई पति हरेसिंग इवने उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम चौकी मंगलवार सुबह घर से खेत जाने का बोलकर निकली थी। शाम तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने महिला को ढूंढना शुरू किया तब महिला का शव गांव में स्थित पंचायती कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया।

इसके बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना खेड़ी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कुए से बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल लाया इसके बाद शव का बुधवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *