बैल के हमले में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत
बैतूल। एक बुजुर्ग को बैल ने मार दिया था जिससे घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दामजी धुर्वे उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम कनाला चौकी खेड़ी सावलीगढ़ मंगलवार दोपहर खेत में काम कर रहा था की तभी बैल ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी परिजन बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था जहां पर बुधवार सुबह इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके बाद बुजुर्ग के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।