अज्ञात पिक अप ने मोटर सायकल को मारी टक्कर एक की मौत एक घायल
मुलताई। इन दिनों लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे है जिनमे असमय ही वाहनो पर सवार काल के गाल मे समा रहे है। बीते चार दिनों के भीतर तीन हादसे में 5 की मौत हो गई। इसी तारतम्य में शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दुनावा सरई के बीच अज्ञात पिक अप ने मोटर साईकिल को जो टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार कारण पिता हरिराम बड़करे 26 वर्ष निवासी दिघोरी थाना लावाघोघरी गांव के ही अंकुश उम्र 45 साल की मोटर साईकिल पर बैठकर आनलाइन सेंटर पर डैक्यूमेंट सुधरवाने दुनावा आया था। वापस लौटते समय दुनावा सरई के मध्य मार्ग पर अज्ञात पिक अप ने उनकी मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे अंकुश तथा वह सड़क पर गिर गए।जिससे अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई, वही उसका दाहिना पैर घुटने के नीचे से टूट गया। हादसे के बाद राहगीरों ने निजी साधन कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।