पांचवी बटालियन नर्मदापुरम की एनसीसी छात्रा बटालियन ने स्थापना दिवस मनाया
मुलताई।नगर में शनिवार को एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत ताप्ती सरोवर के घाटों की सफाई एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। न्यू कार्मल स्कूल के दर्जनों गर्ल एनसीसी कैडेट्स द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खाना व्यर्थ ना फेंके सहित अन्य विषयों को लेकर नाटक प्रस्तुत किए गए।
एनसीसी प्रभारी ज्योति पवार ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन नेशनल कैडेट कोर संगठन 27 नवंबर, 2022 को अपना स्थापना दिवस मनायेगा। इसी क्रम में स्कूल द्वारा शनिवार को ताप्ती परिक्रमा मार्ग से रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक सहित सफाई अभियान चलाया।