अंबेडकर चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
मुलताई। नगर के बेरियर नाका अंबेडकर चौक पर बुधवार को आनंद बौद्ध विहार समिति के तत्वाधान में डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिणिर्वाण दिवस के अवसर पर अनुयायियों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर डॉ बाबासाहेब अमर रहे, अमर रहे के नारे गूंज उठे। सभी ने नम आखों से डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। इस अवसर पर श्रीराम लोखंडे, एस डी पाटिल आदि ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर ने लंबे संघर्षों के बाद भारत देश के दबे कुचले शोषित पीड़ितो को न्याय दिलाया और संवैधानिक अधिकार प्रदान करवाए। जिसके लिए सभी बाबा साहब के ऋणी है।