Sun. Dec 22nd, 2024

बस स्टैंड में लगा गंदगी का अंबार

बीमारियों को दे रहा खुला निमंत्रण

बैतूल। जिला मुख्यालय पर एकमात्र बस स्टैंड पर भी गंदगी का यह आलम है कि आप जिस तरफ नजर उठाएं गंदगी ही गंदगी नजर आती है। इस गंदगी से बदबू और बीमारियां तो फैली रही है। साथ ही यहां से गुजरते समय अपनी नाक को ढंकना अनिवार्य हो गया है। वही एक तरफ जहां नगरपालिका द्वारा स्वच्छता को लेकर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है पर बस स्टैंड पर एवं पूरे परिसर में गंदगी, कचरा, बदबू है की थमने का नाम नहीं ले रही है। बस स्टैंड परिसर में सार्वजनिक शौचालय तो है पर उसके सामने पड़ा कचरा और कूड़ा को जानवर खाते हुए आमतौर पर नजर आते हैं। अब न जाने कौन इस बात की जिम्मेदारी लेगा की इस गंदगी को यहां से हटना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *