फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
सब्जी बेचने का काम करता था मृतक
बैतूल। एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत सब्जी भाजी बेचने का काम करता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। वहीं शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यंकेत मालवीय उम्र 30 वर्ष निवासी जाकिर हुसैन वार्ड जो हरी सब्जियों का व्यापारी था जिसका शव सोमवार रात उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। जब परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल गंज पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा किया गया। शव जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं फिलहाल फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।